हाथरस में थाना हसायन क्षेत्र के भेंकुरी-बरसौली चौराहे पर पुलिसकर्मियों द्वारा पशु व्यापारी से अभद्रता, मारपीट व रुपये छीनने के आरोप में एसपी ने चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। मामले की जांच एएसपी को सौंपी है।
कोतवाली हसायन क्षेत्र के जलेसर सिकंदराराऊ मार्ग पर भेंकुरी बरसौली चौराहे पर बुलंदशहर जिले के पहासू के दो पशु व्यापारियों ने पुलिस पर चेकिंग के नाम पर गलौज व पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप लगाया था। व्यापारियों का आरोप था कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने उनसे 1.48 लाख रुपये भी छीन ली। पीड़ित व्यापारियों ने कोतवाली में इस मामले की शिकायत की थी।
दोनों व्यापारी फिरोजाबाद जिले के पचखोरा की पशु पैंठ से पशुओं को लेकर लौट रहे थे। मामले में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने प्रारंभिक जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को नामित किया था। वहीं एसपी ने चौकी प्रभारी जरैरा उप निरीक्षक सुनील कुमार, आरक्षी नरेश फौजदार, गौरव चौधरी व मुख्य आरक्षी सतेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।