नोएडा के सेक्टर-96 में तैयार हो रही प्राधिकरण की नई इमारत।
नोएडा प्राधिकरण अप्रैल 2025 में अपने नए कार्यालय में शिफ्ट होने के लिए तैयार हो जाएगा। शिफ्टिंग में करीब चार से पांच महीने का समय लगेगा। सितंबर से प्राधिकरण के सभी ऑफिस सेक्टर-96 से पूरी तरह से संचालित हो जाएंगे।
.
इसके लिए सेक्टर-96 में प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। रिट्रोफिटिंग का काम पूरा किया जा चुका है। लोगों को यहां तक पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए पहले ही एक्सप्रेस को जोड़ते हुए एक अंडरपास बनाया जा चुका है।
24 हजार वर्गमीटर जमीन पर हो रहा निर्माण प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि करीब 24 हजार वर्गमीटर जमीन पर इस इमारत का निर्माण किया जा रहा है। दो साल तक काम बंद रहने के बाद प्राधिकरण ने अक्टूबर में दोबारा से कार्य के लिए निविदा जारी की थी।
इस बार 11 अक्टूबर 2022 को एसटी कंस्ट्रक्शन के साथ प्राधिकरण ने एग्रीमेंट साइन किया था। जिसके बाद सीईओ ने इसका निरीक्षण किया और पिलर की मजबूती पर सवाल हुए। इसके बाद पिलर की जांच आईआईटी रुड़की से कराई गई। इसकी रिपोर्ट पर 200 पिलर की रिट्रोफिटिंग का काम किया गया।
304 करोड़ रुपए किए जा रहे खर्च अधिकारियों ने बताया कि प्रशासनिक भवन के निर्माण की शुरुआत जनवरी 2016 में शुरू की गई थी। इसके निर्माण में करीब 304 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। जिसमें 213.11 करोड़ रुपए सिविल और 72.81 करोड़ रुपए विद्युत पर खर्च हो रहे है।
अब इसकी नई डेड लाइन अप्रैल 2025 तक है। इसका निर्माण पूरा होते ही प्राधिकरण के सभी ऑफिस यहां शिफ्ट हो जाएंगे। बता दे इस आफिस के ग्राउंड फ्लोर पर ही प्राधिकरण के सीईओ का ऑफिस होगा जिससे लोगों को मिलने में दिक्कत नहीं होगी।