बलरामपुर दिल्ली रूट पर 10 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। जनपद में छठ पूजा पर्व पर आने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है, जिसके चलते बस और ट्रेनों में भीड़ लग रही है। जिसको देखते हुए परिवहन निगम ने फैसला लिया है। पहले बलरामपुर दिल्ली रूट पर 10 बे
.
18 के स्थान पर 28 बसें चलेंगी
वहीं मामले पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बलरामपुर डिपो गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि दिल्ली रूट पर छठ पर्व को देखते हुए 11 नवंबर तक दिल्ली रूट पर 10 की जगह अब 20 बसों का संचालन होगा। इसी तरह लखनऊ-कानपुर रूट पर अब 18 के स्थान पर 28 बसें चलेंगी।
अयोध्या-प्रयागराज रूट पर दो की जगह 8 बसें चलाई जाएगी। उतरौला-बस्ती रूट पर भी अब एक की जगह पर दो बसों का संचालन होगा। इसके अलावा लोकल रूटों पर भी बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। दो फेरों में चल रही बसों को 4 फेरों में चलाया जा रहा है।
साथ ही ट्रेन ऑन के संचालन में भी वृद्धि हुई है। लोगों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे विभाग ने भी अधिक संचालन को लेकर कदम उठाया है। मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल तक जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की है।
ट्रेन लगाएगी तीन फेरे
ट्रेन संख्या 05029 गोरखपुर से 6 व 10 नवंबर और 05030 बांद्रा टर्मिनस से आठ व 12 नवंबर को बलरामपुर से होकर चलेगी। छठ पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छपरा-लोकमान्य पूजा विशेष ट्रेन का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया गया है। ट्रेन संख्या 05113 10 व 17 नवंबर और 05114 लोकमान्य तिलक से 11 व 18 नवंबर को प्रत्येक रविवार को बलरामपुर से होकर चलेगी। बढ़ी ट्रेनों का ठहराव तुलसीपुर में भी होगा।