Breaking News

प्रशासन ने छठ पूजा घाट की सफाई करवाई: गोंडा डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार, अब महिलाओं को नहीं होगी कोई परेशानी।

 

गोंडा जिले में छठ पूजा के दौरान महिलाओं को घाट की सफाई की समस्या का सामना करना पड़ा, जिसे लेकर दैनिक भास्कर द्वारा की गई खबर ने बड़ा असर दिखाया। इस मामले में गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खुद संज्ञान लिया और नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारि

.

दरअसल, मूर्तियों के विसर्जन के कारण खैरा भवानी मंदिर के पोखरे में काफी गंदगी फैली हुई थी। सफाई न होने के कारण महिलाएं घाट बनाने के लिए गंदगी के बीच काम करने को मजबूर थीं। जहां महिलाओं के पैरों के नीचे मूर्तियों के अवशेष, फूल और अन्य कचरा आ रहा था, जिससे उनकी पूजा की तैयारी में कठिनाई हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए महिलाओं ने दैनिक भास्कर के माध्यम से प्रशासन से सफाई की मांग की थी।

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नगर पालिका और जिला पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मियों ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर पोखरे से मूर्तियों के अवशेष, फूलमाला और अन्य गंदगी को हटाया। अब पोखरा स्वच्छ हो चुका है और महिलाओं को छठ पूजा के आयोजन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।

इसके साथ ही प्रशासन ने उचित प्रकाश व्यवस्था की है और सफाई कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई है ताकि कोई भी गंदगी फैले तो तुरंत उसे साफ किया जा सके।

Check Also

ठंडी हवाओं ने लखनऊ में बढ़ाई ठंड: सुबह और रात को बढ़ेगी ठंडक, जबकि दिन में मौसम रहेगा सामान्य – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ शहर में सर्दी का असर बढ़ने लगा है, लेकिन दिन में हल्की गर्माहट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.