Breaking News

जरा हटके जरा किड्स डे 1 | विक्की-सारा की ‘जरा हटके जरा बचके’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया जादू, की थी शानदार ओपनिंग

 

फोटो- इंस्टाग्राम

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) 2 जून को बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. विक्की और सारा ने अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया है. इसी का नतीजा है कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, फिल्म क्रिटिक्स से भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं।

अब फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता दिखाई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर साढ़े पांच से छह करोड़ रुपए बटोरे हैं। जी हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने पहले दिन 5.50 से 6 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

इसे भी पढ़ें

हालांकि, इन आंकड़ों में थोड़ा उलटफेर हो सकता है। यह फिल्म 2023 की 6वीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म ओपनर बन गई है। फिल्म को पहले वीकेंड का खास फायदा मिल सकता है।

बता दें कि ‘जरा हटके जरा बचके’ एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। जिसकी कहानी कॉलेज के दो लवबर्ड्स कपिल और सौम्या के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म में राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी और नीरज सूद सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं।

 

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.