Breaking News

वर्ष Ender 2023: नए साल में फिरोजाबाद को साइबर थाना मिलेगा, तीन नई चौकी और जागृति हेल्प डेस्क मिलेगा

 

फिरोजाबाद पुलिस

फिरोजाबाद में पिछले दो सालों में अपराध के आंकड़े तो हर साल कम हो रहे हैं, लेकिन साइबर अपराध अब पुलिस के लिए नई चुनौती बनकर उभरा है। साइबर अपराध को कम करने के लिए फिरोजाबाद पुलिस वर्ष 2024 में स्मार्ट पुलिसिंग पर जोर देगी। आने वाले नए साल में फिरोजाबाद जिले को साइबर थाने की सौगात मिलेगी। रसूलपुर थाने की नई बिल्डिंग में साइबर थाना बनेगा। इसके साथ जिले के सभी थाने में साइबर सेल का गठन किया जाएगा। महिलाओं के बढ़ते अपराध को कम करने के लिए सभी थानों में नई जागृति हेल्प डेस्क स्थापित होंगी। महिला सिपाही व दरोगा को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दूर दराज थाने व चौकी के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए इस वर्ष टूंडला, रजावली, पचोखरा थाना क्षेत्र में में नई पुलिस चौकी भी खुलेगी।

 

 

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.