उत्तर प्रदेश के आगरा में सरकारी सिस्टम की कार्यशैली देखिए। एक नाले की सफाई के लिए एक ग्राम पंचायत सदस्य तीन साल से लड़ रहा है। एसडीएम, डीएम, सीएम, पीएम तक करीब 141 बार गुहार लगा चुका है। फिर भी नाले की सफाई नहीं हो सकी। ग्राम पंचायत सदस्य के मुताबिक धनौली जगनेर रोड पर जलभराव है।
धनौली, अजीजपुर-जगनेर रोड पर 250 से अधिक गली, मुहल्ले व बस्तियां हैं। रहने वाली 1.50 लाख से अधिक आबादी, अनियोजित विकास की बलि चढ़ गई है। निचला इलाका होने से गली-बस्तियों से लेकर मुख्य मार्ग तक जलभराव होता रहा। निजात के लिए 2015 में जल निगम ने धनौली से मलपुरा तक नाला बनाया।