Breaking News

घोषणा: महिला को अधिवक्ता ने आत्मदाह के लिए उकसाया, गिरफ्तार किया गया

 

उन्नाव के एक अधिवक्ता ने महिला को आत्मदाह के लिए उकसाया था। साजिश के तहत उन्नाव से ही उसको पेट्रोल दिलाया था। महिला के पास से बरामद मोबाइल से मिली कॉल रिकॉर्डिंग से इसका खुलासा हुआ। बुधवार रात पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गंभीर धाराओं पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया।

उन्नाव के पुरवा निवासी 32 साल की अंजली ने मंगलवार सुबह गौतमपल्ली इलाके में ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली थी। उनकी हालत बेहद नाजुक है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि मामले में अंजली के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें तमाम कॉल रिकॉर्डिंग मिलीं। जिससे पता चला कि पुरवा निवासी 60 वर्षीय अधिवक्ता सुनील कुमार ने अंजली को आत्मदाह करने के लिए भड़काया था। कॉल डिटेल से भी दोनों के बीच बातचीत होने की पुष्टि हुई। पूछताछ करने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

बस तुम वह काम करो…बवाल हो जाएगा..एसओ-सीओ सब औकात में आ जाएंगे

 

डीसीपी ने बताया कि अंजली के मोबाइल दो अगस्त से लेकर छह अगस्त की सुबह तक की कॉल रिकॉर्डिंग मिली हैं। सोमवार रात में जब दोनों की बातचीत हुई थी तब सुनील ने कहा था…तुम बस वो काम(आत्मदाह का प्रयास) करो। बवाल हो जाएगा। एसओ-सीओ सब औकात में आ जाएंगे। साथ में ये बोला कि वहां पर ये जरूर कहना कि पुलिस वाले जातिसूचक शब्द कहकर गालियां देते हैं। इससे एससीएसटी वाला पैसा भी दिला देंगे।

 

 

57 बार हुई फोन पर बातचीत

 

डीसीपी ने बताया कि 30 जुलाई से छह अगस्त के बीच में अधिवक्ता और अंजली के बीच 57 बार फोन पर बातचीत हुई। वह लगातार अंजली को आत्मदाह करने के लिए भड़काता रहा। रविवार को भी इसीलिए भेजा था लेकिन उस दिन वह उपमुख्यमंत्री से मिलकर चली गई थी। बाद में उसने फिर धमकाया। जिसके बाद दोबारा आकर आत्मघाती कदम उठाया।

 

 

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.