Breaking News

हाथरस न्यूज: लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी, ऐसे खारिज की गईं शिकायतें

 

कटाई कर रही ग्रामीण महिलाएं कोतवाली में शिकायत करने पहुंचीं

विस्तार

कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बपंडई के मजरा गांव कटाई की महिलाओं से दो युवकों ने समूह बनाकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी की। 25 महिलाओं से 1750 रुपये प्रति महिला के हिसाब से 43 हजार रुपये से अधिक की ठगी की गयी है. पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने कस्बा निवासी एक युवक को बुलाकर फटकार लगाई और जल्द रुपये लौटाने की चेतावनी देकर परिजनों को सौंप दिया।

युवक ने महिलाओं के साथ आए एक युवक को मौके पर ही 10 हजार रुपये दे दिए और बाकी पैसे भी जल्द लौटाने का आश्वासन दिया। कस्बा निवासी एक युवक ने एटा जिले के कस्बा अवागढ़ निवासी एक अन्य युवक के साथ मिलकर इन महिलाओं को अपना ग्रुप बनाने का झांसा दिया। उन्हें बिजनेस के लिए लोन दिया जाएगा.

इसके लिए दोनों युवकों ने महिलाओं से प्रति महिला 1750 रुपये वसूले. जब महिलाओं को लोन नहीं मिला तो उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. पुलिस ने एक युवक को थाने बुलाया। वहीं पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब वह पिछली बार शिकायत करने कोतवाली आई थी तो इस युवक ने 16 जुलाई को पैसे दिलाने का वादा किया था, लेकिन आज तक पैसे नहीं दिए।

थानाध्यक्ष धीरज गौतम ने इस युवक को हिदायत दी कि या तो वह इन महिलाओं को कर्ज दे या उनके पैसे लौटा दे, अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. युवक ने घर से मंगवाकर महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए और बाकी रकम भी जल्द दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने अपनी शिकायत वापस ले ली।

Check Also

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने मांगा आशीर्वाद: प्रयागराज में चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिन घाटों पर उमड़ी भीड़ – प्रयागराज न्यूज़।

  छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी करती व्रती महिलाएं। प्रयागराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.