Breaking News

Aligarh Fair: कृष्णांजलि-कोहिनूर मंच को सजाया गया है, नुमाइश की तैयारियां तेज हैं, 1 फरवरी को उद्घाटन होना है

 

अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश (अलीगढ़ महोत्सव) 1 फरवरी से शुरू होगा। यह महोत्सव 28 फरवरी तक चलेगा। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन में अब दो दिन का समय रह गया है। प्रशासनिक स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं।

 

एडीएम सिटी ने बताया कि अलीगढ़ ही नहीं दुनिया के किसी भी कोने से घर में बैठकर नुमाइश के कार्यक्रम देखे जा सकेंगे। मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। इस बार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म का उपयोग किया जाएगा। हर दिन होने वाले कार्यक्रमों एवं अगले दिन होने वाले कार्यक्रमों के बारे में ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध रहेगी।

नुमाइश में झूले, सर्कस, खेलकूद तमाशों के अलावा विभिन्न बाजारों में तैयारियां परवान चढ़ रहीं हैं। रंगाई-पुताई का काम तेजगति से चल रहा है। अभी तक प्रशासन की ओर से नुमाइश में होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। कृषि मंडप में कृषि विभाग की ओर से किसानों के लिए विभिन्न प्रजातियों की फसलों के प्रदर्शन के लिए क्यारियां बनाने एवं फसल बोने का कार्य किया जा रहा है। उद्योग मंडप में व्यापारिक गतिविधियों के प्रदर्शन के लिए दुकानों एवं शिविरों का आवंटन होने के बाद सजाया रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बने कृष्णांजलि एवं कोहिनूर मंच को नया रंगरूप दिया जा रहा है।

 

 

नीरज -शहरयार पार्क में भी सजावट का काम चल रहा है। शिल्पग्राम, कश्मीरी बाजार, फोटो प्रदर्शनी, हुल्लड़ बाजार समेत विभिन्न बाजारों में दुकानों को दुकानदार सजाने में जुट गए हैं। बैरिकेडिंग एवं बिजली चलित साज-सजावट का काम भी चल रहा है। नौकायान के लिए लाल ताल भी सजने लगा है। नुमाइश प्रभारी एवं अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि नुमाइश का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। खेलकूद को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रमों को मंच दिया जाएगा। सभी तैयारियां उद्घाटन के तय समय से पहले ही पूरी कर ली जाएंगी।

Check Also

गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा: 24 घंटे में 40 सेंटीमीटर की वृद्धि, आज सुबह छोड़ा गया 2.67 लाख क्यूसेक पानी – गोंडा समाचार

गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है एल्गिन ब्रिज पर नदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.