तस्वीरः सोशल मीडिया
नई दिल्ली/अहमदनगर। महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के अनुसार यहां अहमदनगर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव हुआ है. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बल प्रयोग कर हंगामा शांत कराया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब तक 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं करीब 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
घटना को लेकर पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार गजराज नगर छत्रपति संभाजी नगर हाईवे पर बताया जा रहा है. इस पथराव में एक स्विफ्ट कार के अलावा दो मोटरसाइकिलें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दूसरी ओर मुकुंद नगर इलाके में भी पथराव की बड़ी खबर आ रही है. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
मालूम हो कि महाराष्ट्र के संभाजी नगर में रामनवमी के दिन से ही बवाल हो रहा है. उधर, महाराष्ट्र के अहमदनगर और नंदुरबार में मंगलवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई। बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस अब तक 7 लोगों को हिरासत में ले चुकी है.
बता दें कि, रामनवमी के मौके पर महाराष्ट्र में कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं. संभाजी नगर के अलावा मुंबई का मलाड भी इसमें शामिल है. रामनवमी के जुलूस के दौरान यहां दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. इसके साथ ही अगले दिन छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। यहां तब जमकर आगजनी भी हुई थी। इस भीषण घटना में 10 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इससे पहले एक अप्रैल को जलगांव में मूर्ति तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.