Breaking News

कोझिकोड ट्रेन में आग | महाराष्ट्र: रत्नागिरी में कोझिकोड ट्रेन आग मामले में संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार, 3 की दुखद मौत.

 

तस्वीरः सोशल मीडिया

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक, केरल (Kerala) में कोझिकोड ट्रेन में आग लगने की घटना के संदिग्ध को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है.

संदिग्ध ने कोझिकोड जिले के एलाथूर के पास अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के डी1 डिब्बे के अंदर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर एक यात्री को आग लगा दी थी। वहीं, इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई।

वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, ”इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पकड़ा गया है. मैं महाराष्ट्र सरकार, उनकी पुलिस और आरपीएफ और एनआईए को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उसे इतनी जल्दी पकड़ लिया।”

महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस ने कहा कि सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी से कोझिकोड ट्रेन जलाने की घटना के फरार संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि केरल पुलिस की एक टीम भी रत्नागिरी पहुंच चुकी है और जल्द ही आरोपियों को उनके हवाले कर दिया जाए

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.