Breaking News

UP: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ऊर्जा क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इस महीने दो बड़े आयोजन

उत्तर प्रदेश में सितंबर में दो प्रमुख आयोजन होने जा रहे हैं। पहला आयोजन 11 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रॉनिका इंडिया, सेमिकॉन इंडिया व प्रोडक्टॉनिका इंडिया का होगा। इसमें मेजबान राज्य के तौर पर उत्तर प्रदेश के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को व्यापक स्तर पर शोकेस किया जाएगा। दूसरा आयोजन इसी स्थान पर 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का होगा। इसमें प्रदेश के सभी प्रमुख सेक्टरों को शोकेस किया जाएगा।

खासतौर पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र की व्यापक उपस्थिति दर्ज कराने की कार्ययोजना पर काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) व उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) यूपीआईटीएस-2024 में पवेलियन का संचालन करेंगे। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के ऊर्जा परिदृश्य और खासतौर पर सौर व स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में प्रदेश की प्रगति, निवेश के अवसर, परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

दुनिया के 72 देशों के खरीदार इस वैश्विक व्यापार महाकुंभ में हिस्सा लेंगे, जिससे न केवल वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश के उत्पादों की मांग बढ़ेगी बल्कि ब्रांड यूपी का वैश्विक स्तर पर प्रमोशन होगा। यूपीआईटीएस में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों, निवेश के अवसरों समेत विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यूपीपीसीएल तथा यूपीनेडा द्वारा यूपीआईटीएस में पवेलियन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें विशेष तौर पर एनर्जी सेक्टर को फोकस करते हुए विकसित किया जाएगा।

 

 

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.