Breaking News

यूपी न्यूज: सिटी और हाईवे बसों में बहनों के लिए मुफ्त यात्रा, 12 रूटो पर अन्य 347 बसें शुरू हुईं।

 

लखनऊ सिटी बस सेवा

विस्तार

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बहनों को मुफ्त सफर की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत गुरुवार रात 12 बजे तक बहनें रोडवेज बस व सिटी बसों में नि:शुल्क सफर कर सकेंगी। बहनों को बस में कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। बस परिचालक उन्हें जीरो कीमत का टिकट प्रदान करेगा। सफर के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर महिलाएं परिवहन निगम के कंट्रोल रूम पर फोन कर समस्याएं दर्ज करा सकती हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

रक्षाबंधन के दौरान रोडवेज बसें कहां से मिलेंगी, उनकी टाइमिंग व अन्य सवालों के जवाब बहनें हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने लखनऊ परिक्षेत्र के बस अड्डों के पूछताछ नंबर जारी किए हैं। इनमें क्षेत्रीय कंट्रोल रूम का नंबर 8726005808, चारबाग का 8726005892, कैसरबाग का 8726005893, आलमबाग का 8726005891, अवध बस स्टेशन का 0522-3510951 नंबर जारी किया गया है।

12 रूटों पर 347 अतिरिक्त बसें शुरू

रक्षाबंधन के अवसर पर परिवहन निगम ने 347 अतिरिक्त बस सेवाएं भी शुरू की हैं। यह बसें 12 प्रमुख रूटों पर यात्रियों की डिमांड के अनुरूप चलाई जाएंगी। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक बस अड्डे पर कर्मचारियों की ड्यूटी अतिरिक्त रूप से लगाई गई है। इससे यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा।

Check Also

जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्र निकले यात्रा पर, तीन दिनों में करेंगे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता

  जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में जन संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published.