कानपुर में पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुद को घायल करने वाला किराना दुकानदार अर्जुन जायसवाल कर्ज से बेहद परेशान था। यह पीड़ा उसके सुसाइड नोट से भी जाहिर होती है। पड़ोसियों की मानें, तो तीन दिन पहले पत्नी निशा से विवाद भी हुआ था। इसके बाद अर्जुन जब बाहर निकला था, तो वह बहुत मायूस लग रहा था।
ऐसे में आशंका है कि इसी दिन से उसने पत्नी और बेटी को मारने के बाद खुद भी जान देने की साजिश रचने लगा था। सोमवार को मौका लगते ही उसने ऐसा कर भी डाला। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मौके पर मिले दोनों चाकू नए थे और उनमें काफी धार थी।