Breaking News

लखीमपुर में रेप पीड़िता की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डीएम ऑफिस पर हंगामा किया। आरोप है कि चाकू की नोंक पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया था।

 

लखीमपुर-खीरी में चाकू के बल पर किशोरी से रेप किया गया था। जिसकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी की मौत से आहत परिजनों ने सुबह डीएम कार्यालय का घेराव किया l इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है।

.

पीड़ित परिवार का दावा है कि उसने घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं लिखी और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए टाल-मटोल करती रही।

पुलिस की लापरवाही आई सामने

शुक्रवार को जब पीड़िता की हालत अधिक बिगड़ी, तब पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर लिया। ऐसे में सवाल उठता है कि कार्रवाई में आखिर पुलिस क्यों लापरवाही करती रही। पीड़िता के भर्ती होने के बाद भी ऐसा क्या था, जो पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार करने में कोई रुचि नहीं ली।

लोगों को समझाता पुलिसकर्मी

लखनऊ में चल रहा था इलाज

पीड़ित किशोरी का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था पर आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ। इसी बात को लेकर परिजन अक्रोशित थे l

सदर कोतवाली के एक गांव निवासी 11 वर्षीय किशोरी को एक युवक ने दबोच लिया। वहीं एक चाकू के बल पर रेप कर मौके से भाग निकला। किसी तरह से किशोरी बदहवास हालत में घर पहुंची। उसकी हालत देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में किशोरी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सुधार न होने पर परिजन उसे लखनऊ ले गए, जहां उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

चाकू के बल पर किया था रेप

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शाम को अपने घर से कुछ दूरी पर थी। इसी बीच गांव का ही अरशद अली वहां पहुंच गया। उसने मौका पाकर किशोरी को दबोच लिया और उसे उठा ले गया। चाकू के बल पर उसने रेप किया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आरोपी पीड़ित किशोरी को मौके पर छोड़कर भाग गया।

किशोरी की मौत के बाद डीएम ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

किशोरी किसी तरह से बदहवाश हालत में घर पहुंची। उसकी हालत देख परिवार के लोग आवाक रह गए। हालत अधिक खराब देखकर परिवार वालो किशोरी को अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इधर पीड़िता की हालत और अधिक बिगड़ गई। यह देख उसे परिवार के लोग लखनऊ ले गए और एक अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस आरोपी तलाश में जुटी

अपराध इंस्पेक्टर हरिप्रकाश यादव ने बताया कि पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर मिली थी। जिसके आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने बताया कि घटना के बारे में आवेदक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था l किशोरी के मेडिकल के दौरान डेंगू के लक्षण पाए गए थे l इसलिए इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका का पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा l

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.