Breaking News

AMU: बारहवीं में फेल हुए छात्रों ने फिर प्रदर्शन किया, पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के स्कूल के 12वीं फेल छात्रों ने शुक्रवार को दोबारा बाबे सैयद पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रॉक्टोरियल टीम को ज्ञापन सौंपा।

17 मई देर शाम कई छात्र बाबे सैयद पर प्रदर्शन करने पहुंचे। इसी बीच प्रॉक्टोरियल टीम भी पहुंच गई। छात्राें ने कहा कि आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं दिए गए, जिसकी वजह से उनके भविष्य पर असर पड़ रहा है। इसलिए अंकों का समायोजन किया जाए, ताकि वह स्नातक में प्रवेश ले सकें।

तीन दिन पहले ही 15 मई को 12वीं के नतीजे आए थे, जिसमें 94.07 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इसमें कुछ छात्र फेल हो गए थे और कुछ के अंक कम आए थे। आक्रोशित छात्रों ने बाबे सैयद पर हंगामा किया था। छात्रों ने जानबूझकर फेल करने और कम अंक देने का आरोप लगाया था। उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने की मांग की थी। उनके समर्थन में छात्र नेता भी आए थे।

Check Also

लखनऊ में फैंसी नंबर की बोली 21 लाख रुपए लगाई गई: महंगी बोली लगाने के बाद आवेदक पीछे हट जाते हैं, नंबर आवंटन में खेल होता है। – लखनऊ समाचार

  धनतेरस और दीपावली के मौके पर फैंसी नंबरों की बोली वाहन मालिक लगा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.