दुबे का पड़ाव चौराहे से मानिक चौक तक लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए 17 मई को नगर निगम और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सड़क पर दुकान सजाने, बोर्ड, होर्डिंग्स, काउंटर रखकर अतिक्रमण करने वालों का सामान हटाया।
जो दुकानदार एवं ठेल, ढकेल से अतिक्रमण करते हुए पाए गए। उनके चालान कर 10,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सड़क को घेर कर यातायात में अवरोध उत्पन्न कर रहे 27 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नो-पांर्किग में चालान की कार्रवाई की गई।
गलत दिशा में चलने वाले व बिना फिटनेस के 15 वाहनों के सीज किया गया। एसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। दुकान के सामने अतिक्रमण न करें। ठेल, ढकेल वाले वेंडिंग जोन में ही रहें। शोरूम और कॉम्पलेक्स मालिक वाहनों की पर्याप्त पार्किग व्यवस्था करें। अन्यथा कार्रवाई होगी।