प्रतीकात्मक तस्वीर
–
विस्तार
तेज धूप व उमस के कारण परिषदीय विद्यालयों को खोलने व बंद करने का समय बदला गया है। अब जिले के परिषदीय विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि तेज धूप और उमस के कारण बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है। इस वजह से समय बदला गया है। बृहस्पतिवार से सभी परिषदीय विद्यालय सुबह 7.30 से 12 बचे तक चलेंगे। इससे पहले स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक था।