Sahil Saraswat Murder
–
कानपुर में निजी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत (24) की मौत को लेकर पुलिस की जांच अब हादसे की तरफ संकेत कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने अब तक की अपनी जांच, फॉरेंसिक साक्ष्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक के रिश्तेदारों के सामने भी साहिल की मौत तीसरी मंजिल से गिरकर होने की आशंका जताई।
अभी तक मामला हत्या और हादसे के बीच उलझा हुआ था। अब पुलिस का दावा है कि ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला, जो हत्या की ओर इशारा करता हो। फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मान रही है कि तीसरी मंजिल से गिरने पर साहिल बेसमेंट की सीढ़ियों से टकराया। इसके बाद लुढ़ककर छज्जे के नीचे जा पहुंचा।
करीब तीन घंटे तक लगातार शरीर से खून निकलने के कारण उसकी जान चली गई। पुलिस ने अपनी इस थ्योरी को साझा करने से पहले मंगलवार को मृतक साहिल के मौसा पंकज कुमार, मामा विकास और मौसेरे भाई मनन्य गोस्वामी को घटनास्थल पर बुलवाकर मुआयना कराया। इसके बाद फॉरेंसिक की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की पूरी जांच से अवगत कराया।