Breaking News

40 लाख की लखनऊ मेल में डकैती: पिता फौजी रिटायर, बहन डॉक्टर, लेकिन पुनीत ने चुना अपराध का रास्ता; वीडियो देखे…

 

विस्तार

लखनऊ मेल में नकदी-जेवर समेत 40 लाख की चोरी का मुख्य आरोपी पुनीत गंगवार अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है। वह नोएडा में 25 हजार रुपये महीने का फ्लैट किराये पर लेकर रहता है। उसके पिता पूरन लाल सेना के सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं। पुनीत की बड़ी बहन डॉक्टर (एमबीबीएस) हैं और बरेली के एक निजी अस्पताल में सेवाएं दे रही है।

बीकॉम करने के बाद पुनीत ने कुछ दिन लखनऊ की एक कंपनी में नौकरी की थी। नौकरी छोड़ने के बाद वह नोएडा शिफ्ट हो गया। लखनऊ मेल में चोरी के दौरान 24 जुलाई को पुनीत गाजियाबाद स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

सर्विलांस सेल ने मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो पता लगा कि वह लखनऊ मेल से बरेली तक आया और चोरी करने के बाद वापस गाजियाबाद चला गया। जनवरी से लेकर 24 जुलाई तक उसका मोबाइल दिल्ली, पानीपत, हरियाणा, बरेली, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि स्थानों पर ट्रेस किया गया। वह लगातार ट्रेनों में सफर कर रहा था।

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि फरवरी 2020 में उसने कानपुर में राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच से मुजफ्फरपुर (बिहार) के सांसद अजय निषाद के 2.50 लाख रुपये चोरी किए थे। पकड़े जाने के बाद रुपये बरामद हुए और उसे जेल भी जाना पड़ा था। उसके खिलाफ ट्रेनों में चोरी के 18 मामले दर्ज हैं। उसका साथी धीरज चोरी का माल ठिकाने लगाता था। उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। दोनों मिलकर सिर्फ ट्रेनों के एसी कोचों को ही निशाना बनाते थे।

 

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.