सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार-ANI ट्विटर)
नई दिल्ली/परिसर: फ्रांस में पिछले चार दिनों से लगातार हिंसा और आगजनी जारी है. इस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस बीच यूरोप के एक प्रोफेसर ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है और इस स्थिति से निपटने के लिए भारत से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए यह मांग की है. इस पर ट्विटर से सीएम योगी आदित्यनाथ का जवाब आया कि जब दुनिया के किसी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है तो दुनिया यूपी की कानून-व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” की चाहत रखती है.
जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसती है। https://t.co/xyFxd1YBpi
– योगी आदित्यनाथ कार्यालय (@mयोगीऑफिस) 1 जुलाई 2023
‘योगी मॉडल’ की चाहत रखती है दुनिया
डॉक्टर के ट्वीट को सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीटर पर टैग किया गया और ट्वीट किया गया कि जब भी उग्रवाद दुनिया के किसी भी हिस्से में दंगों, अराजकता और कानून व्यवस्था की स्थिति को भड़काता है, तो दुनिया सांत्वना ढूंढती है और उत्तर प्रदेश मैं कानून के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसता हूं। महाराज जी द्वारा स्थापित आदेश.
प्रोफेसर ने योगी आदित्यनाथ के बारे में क्या कहा?
यूरोप के मशहूर डॉक्टर और प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘भारत को 24 घंटे के अंदर सीएम योगी को भेजना चाहिए।’ इसके अलावा प्रो. एन जॉन कैम ने बुलडोजर के साथ सीएम योगी की कार्टून फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारत पर शासन करने और कानून/व्यवस्था बनाए रखने का यही एकमात्र तरीका है। बाकी सब बिल्कुल बकवास है।”
मुझे बताओ, पुलिस गोलीबारी में 17 वर्षीय लड़के की मौत के बाद फ्रांस में लगातार चौथे दिन हिंसा जारी रही। हिंसा और आगजनी की घटनाओं में अब तक दो हजार से ज्यादा गाड़ियां जल चुकी हैं. वहीं करीब 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके लिए फ्रांस में दंगों से निपटने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.