बरेली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार दो दिन कार्यक्रम होने से पुलिस-प्रशासन के अफसर खासे चौकन्ने हैं। दोनों कार्यक्रमों को सुरक्षा के नजरिये से अभेद बनाया गया है। खुफिया अमले को भी जिम्मेदारी दी गई है।
प्रधानमंत्री जिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर में जनसभा तो शुक्रवार को शहर के राजेंद्रनगर में रोड शो करेंगे। इसके लिए बरेली जोन के नौ जिलों से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।
डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी
एएसपी स्तर के अफसरों से लेकर कांस्टेबल व यातायात पुलिसकर्मी तक करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को बुलाया है। करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी अलग-अलग प्वाइंट पर तैनात रहेंगे। पीएसी और होमगार्ड जवानों को भी लगाया गया है।
दोनों कार्यक्रमों में सुपर जोन, जोन व सेक्टर स्कीम के तहत अफसरों की तैनाती की गई है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपने लिंक अधिकारी के साथ संबंधित क्षेत्र में दी गई जिम्मेदारी निभाएंगे। डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बुधवार को भी अफसरों की तैनाती की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।