Breaking News

Mathura: लक्खी मेला आज से शुरू होगा, दाऊजी महाराज ने ओढ़ी रजाई,समझो सर्दी आई

 

श्री दाऊजी महाराज की भव्य छवि गद्दल धारण किए हुए

मथुरा के बलदेव में श्री दाऊजी महाराज का 443वां प्राकट्योत्सव 26 दिसंबर यानि आज धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह से शाम तक विभिन्न आयोजन होंगे। श्रीदाऊजी महाराज को विशेष रजाई धारण कराई जाएगी। रजाई गददल धारण कर दाऊजी भक्तों को सर्दी से बचाव का संदेश देते हैं। सुबह शहनाई वादन के साथ बलभद्र सहस्त्रनाम पाठ और हवन यज्ञ होगा। पंचामृत में केसर मिलाकर स्नान अभिषेक के साथ गर्म वस्त्र धारण होंगे । रजाई गददल धरण होगी।  इसलिए इसे गददल पूर्णिमा कहते हैं। दोपहर में मेवा युक्त खीर और रात को गर्म मेवा युक्त दूध का भोग लगेगा।  सर्दी में मेवा काजू, पिस्ता, केसर की मात्रा बढ़ा दी जाएगी।

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.