जन्मे प्रभु यीशु
– फोटो : प्रतीकात्मक
हाथरस में 24 दिसंब की शाम चर्च बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे। शहर के संत फ्रांसिस चर्च व सेंट मार्क चर्च में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस की रात 12 बजते ही यीशु जन्म की खुशियों में मसीह समाज के लोग प्रफुल्लित हो उठे।
24 दिसबंर की सुबह से ही सभी चर्चों सहित मसीह समाज के घरों में क्रिसमस की तैयारियां चल रही थीं। घरों में भी एक-एक कमरे विशेष रूप से सजाए गए थे। हर जगह क्रिसमस ट्री को विशेष सजावट के साथ रखा गया था, जिसमें रंगीन पन्नियों एवं झालरों वाली सजावट की गई थी। मध्यरात्रि में 12 बजे यीशु मसीह का जन्म हुआ तो मसीही समाज में खुशियां छा गईं।
सेंट फ्रांसिस और सेंट मार्क चर्च 24 दिसंबर की शाम होते ही बिजली की रंगीन झालरों से जगमगा उठे थे। मसीह समाज के युवाओं की ओर से चर्च में ही सेंटा हाउस का निर्माण किया गया था। कैंप फायर, कैरोल के साथ प्रार्थना और भजन हुए। 25 दिसंबर को विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन होगा।