Breaking News

Lok Sabha Chunav : टीएमसी प्रत्याशी ने भदोही से भाजपा सांसद की जीत को हाईकोर्ट में चुनौती दी

 

भदोही से इंडिया गठबंधन की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी ने अपने सामने चुनाव लड़कर सांसद बने भाजपा के विनोद कुमार बिंद की जीत को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। चुनाव याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होने की संभावना है।

सपा ने भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को दी थी। टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने यूपी के मुख्यमंत्री रहे कमलापति त्रिपाठी के पोते ललितेश पति त्रिपाठी को यहां से उम्मीदवार बनाया था। भदोही लोकसभा सीट में प्रयागराज की हंडिया और प्रतापपुर विधानसभा सीटें भी आती हैं।

ललितेश को भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार बिंद ने 44,072 मतों से पराजित किया था। चुनाव लड़ते समय विनोद कुमार बिंद मिर्जापुर जिले की मंझवा सीट से निषाद पार्टी के विधायक थे। चुनाव में करारी शिकस्त पाए ललितेश पति ने याचिका में भदोही सांसद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है।

चुनाव याचिका के मुख्य आधार

1. विनोद कुमार बिंद ने निषाद पार्टी के विधायक रहते भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता। उन्होंने 14 जून को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। यानी, वह लोकसभा चुनाव लड़ते समय दो पार्टी के सदस्य थे। यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के नियमों और संविधान की 10वीं अनुसूची का उल्लंघन है।

2. नामांकन पत्र में दो कॉलम खाली छोड़ने के आधार पर अन्य दावेदारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए, लेकिन विनोद कुमार बिंद का पर्चा स्वीकार कर लिया गया। जबकि, भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र में कई कॉलम खाली थे।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.