Breaking News

Bareilly: पीड़ित महिला की शिकायत नहीं सुनने पर एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया; लापरवाही में चार पुलिसकर्मी नपे

बरेली में महिला उत्पीड़न के मामलों में भी पुलिसकर्मी मनमानी कार्यशैली से काम कर रहे हैं। ऐसे ही मामलों में ढिलाई बरतने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एक दरोगा और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी के पीआरओ के मुताबिक 17 जुलाई को बहेड़ी थाने में दरोगा वेद सिंह थाने पर जनसुनवाई अधिकारी के रूप में नियुक्त थे। पीड़ित महिला के शिकायत करने पर दरोगा ने उनकी सुनवाई नहीं की। प्राथमिक जांच में वह दोषी मिले। पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने, अपने दायित्वों के विपरीत कार्य करने और अनुशासनहीनता में उन्हें निलंबित कर दिया गया।

सिपाहियों पर भी कार्रवाई 

 

अलीगंज थाने में तैनात मुख्य आरक्षी अशोक कुमार को 14 जून को ज्येष्ठ दशहरा पर चौबारी मेला में ड्यूटी के लिए अलीगंज से रवाना किया गया था। आरोप है कि ड्यूटी समाप्त होने पर वह थाने ही नहीं गए। 20 जून को तस्करा गैरहाजिरी अंकित होने एवं लगातार गैरहाजिरी पर उसे निलंबित किया गया।

 

Check Also

महाकुंभ की शुरुआत आज से…चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी: 23 फरवरी तक चलेगी; पंजाब से चलाई गई ट्रेन, सीटें हुईं पूरी – Saharanpur News

  प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ का आगाज शुरू हो गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.