Breaking News

इंडिगो रो | दुबई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को नशे में धुत यात्रियों द्वारा गड़बड़ी करने और शारीरिक रूप से अपमानजनक और मारपीट करने के बाद रोक दिया गया था।

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र से मिली एक बड़ी खबर के मुताबिक दुबई से मुंबई पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में 2 यात्रियों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, मिली जानकारी के मुताबिक इन यात्रियों ने एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स के साथ बदसलूकी और बदसलूकी भी की.

इधर, इस मामले में जैसे ही फ्लाइट वापस मुंबई पहुंची पुलिस ने इन दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. बता दें कि एयरलाइंस में इस तरह की यह सातवीं घटना है। पुलिस के मुताबिक दोनों यात्रियों ने मुंबई से ड्यूटी फ्री शराब भी खरीदी थी।

बाद में इन यात्रियों ने फ्लाइट में ही शराब की बोतल खोली थी और देखते ही देखते खुशी के मारे आधी बोतल गटक ली। और बाद में बुरी तरह से शराब के नशे में धुत्त होकर उसने ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत की है.

गौरतलब है कि 13 मार्च को ही कतर से दोहा जा रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान की पाकिस्तान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी. बताया गया कि इंडिगो के विमान की पाकिस्तान के कराची में आपात लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी के चलते यह फैसला लिया गया। हालांकि बाद में दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया।

 

Check Also

जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्र निकले यात्रा पर, तीन दिनों में करेंगे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता

  जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में जन संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published.