तस्वीर: एएनआई
नयी दिल्ली। विदेश से मिली बड़ी खबर के मुताबिक ब्रिटेन में खालिस्तान एक्ट के बाद अब अमेरिकी सरकार भी हरकत में आ गई है. जी हां, अब सरकार ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। वहीं, पुलिस ने दूतावास के चारों ओर बैरिकेड्स भी लगा दिए हैं।
उधर, बुधवार को एक बार फिर कुछ खालिस्तानी समर्थक दूतावास के बाहर जमा हो गए। जिन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ रोक दिया। मालूम हो कि रविवार को भी कुछ खालिस्तानी समर्थक यहां पहुंचे थे और उन्होंने तब यहां तोड़फोड़ की थी. तब दूतावास के बाहर कोई सुरक्षा नहीं थी। जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी सरकार के सामने नाराजगी जाहिर की थी।
संयुक्त राज्य | खालिस्तान के झंडे लहराते प्रदर्शनकारी बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर एकत्र हुए। मौके पर मौजूद वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों को सड़क पर भारी बैरिकेडिंग कर दिया गया था। pic.twitter.com/6MFHUCGToJ
– एएनआई (@ANI) मार्च 23, 2023
दरअसल, रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने जोरदार हमला किया था. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने इमारत के बाहर खालिस्तानी झंडे भी लहराए। जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थक नारेबाजी कर रहे थे.
सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए, प्रदर्शनकारियों ने वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो स्थानों पर तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। हालाँकि, इन झंडों को जल्द ही वाणिज्य दूतावास के दो कर्मचारियों द्वारा हटा दिया गया। जिसके बाद गुस्साए और उग्र प्रदर्शनकारी वाणिज्य दूतावास परिसर में घुस गए और हाथों में रॉड लेकर दरवाजे और खिड़कियों पर हमला कर दिया।
वहीं, खालिस्तान समर्थकों के बढ़ते विरोध के बीच बुधवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग भवन पर उससे भी बड़ा तिरंगा फहराया गया। मालूम हो कि 22 मार्च को जब 2 हजार से ज्यादा खालिस्तानी समर्थक दोबारा इमारत के सामने आए तो उच्चायोग की टीम इमारत की छत पर खड़ी हो गई और छत के किनारों को राष्ट्रीय ध्वज से ढक दिया.
इधर भारत में वारिस पंजाब दे संगठन के जत्थेदार खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभी भी कार्रवाई जारी है. वहीं खालिस्तान समर्थक इस कार्रवाई से सहमे हुए हैं। इधर, इन्हीं सब हरकतों के चलते खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों में भारतीय दूतावासों पर हमले किए हैं.