Breaking News

ढाई किलो सोना चोरी का मामला: दिल्ली के दो सराफा व्यापारियों से पूछताछ की जाएगी, पुलिस ने कस्टडी पर लिया

 

जयपुर के सराफा कारोबारी के कर्मचारी से फर्जी पुलिस अधिकारियों के ढाई किलोग्राम सोना लूटने के मामले में शाहगंज पुलिसस ने दिल्ली के दो सराफा व्यापारियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को पुलिस टीम दोनों को दिल्ली लेकर गई है। 28 घंटे की रिमांड मिली है।

 

पटेल नगर, जयपुर निवासी मनीष सोनी के कर्मचारी प्रदीप सिंह के साथ जनवरी में टप्पेबाजी की घटना हुई थी। फर्जी पुलिस अधिकारी ने चेकिंग के लिए प्रदीप को ट्रेन से उतारा था। सोना लेकर भाग गए थे। पिछले दिनों पुलिस ने वारदात का खुलासा किया था। बताया था कि वारदात को गंगापुर सिटी निवासी वीरेंद्र कुमार, विष्णु और दुर्गापुर, पश्चिमी बंगाल निवासी मक्खन लाला मीणा ने अंजाम दिया था। 20 जून को पुलिस ने विष्णु को जेल भेजा था। मक्खनलाल मीणा अग्रिम जमानत पर है।

23 जून को पुलिस ने वीरेंद्र कुमार मीणा के साथ त्रिलोचन भल्ला व मानव मेहता को जेल भेजा। त्रिलोचन और मानव दिल्ली के निवासी हैं। सराफा व्यापारी हैं। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि दिल्ली के सराफा व्यापारी त्रिलोचन भल्ला व मानव मेहता को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस टीम दिल्ली लेकर गई है। दोनों ने टप्पेबाजों से सोना खरीदा था। उसी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.