आगरा ताजमहल/ तेजोमहालय में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की मांग को लेकर आज 16 दिसंबर को आगरा न्यायालय में सुनवाई होगी। अजय तोमर की ओर से वाद दायर किया गया है। पहले की सुनवाई में 24 सितंबर को मुस्लिम समुदाय के सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने ताजमहल को वक्फ बोर
.
जिस पर वादी कुंवर अजय तोमर के अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने 7 अक्टूबर को आपत्ति दाखिल करते हुए कहा था कि ताजमहल सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी की कोई प्राईवेट प्रॉपर्टी नहीं है। ना हीं वो शाहजहां मुमताज के वंशज हैं। इसलिए उन्हें पक्षकार ना बनाया जाएं।