Breaking News

किशोरी की हत्या और अपहरण का मामला: मर्डर लापता होने की रात ही किया गया था; आज आएगा सामने सच

राजाबाजार, नदेसर इलाके की 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को उसके घर से लगभग 250 मीटर दूर काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में छिपा दिया गया। परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है।

 

सुबह शव मिलने पर कैंट थाने की पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस की 10 टीमें सीसी कैमरों की मदद से रिश्ते में किशोरी के भाई लगने वाले पट्टीदार को चिह्नित कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। शनिवार को पुलिस घटना का खुलासा करेगी।

शहर के पॉश इलाके में शुमार नदेसर स्थित काशीराज अपार्टमेंट के तृतीय तल के एक फ्लैट में ऑटो-पार्ट्स कारोबारी गुरमीत खन्ना रहते हैं। शुक्रवार की सुबह उन्हें अपने बाथरूम के नल के पानी से अजीब सी दुर्गंध आई। इसके बाद वह छत पर गए और अपनी प्लास्टिक की टंकी का ढक्कन खोला।

 

 

टंकी के अंदर एक किशोरी का फूला हुआ दुर्गंध युक्त शव पड़ा था। यह देखकर कारोबारी सन्न रह गए। आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर पता लगा कि शव राजाबाजार, नदेसर इलाके की किशोरी का है। वह 26 जून की रात से घर से लापता थी।

 

 

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल कमिश्नरेट के जेसीपी डॉ. के. एजिलरसन, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा और एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के खुलासे के लिए कैंट थाने और क्राइम ब्रांच की 10 टीमें लगाई गई हैं। पुलिस की टीम ने इलाके के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया।

Check Also

महाकुंभ की शुरुआत आज से…चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी: 23 फरवरी तक चलेगी; पंजाब से चलाई गई ट्रेन, सीटें हुईं पूरी – Saharanpur News

  प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ का आगाज शुरू हो गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.