Breaking News

हरदोई में दरोगा निलंबित: एसपी के निरीक्षण और गश्त के बाद उसी थाने के क्षेत्र में चोरों ने सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया।

 

हरदोई में एसपी ने बघौली थाना में तैनात एक दरोगा को मंगलवार की रात निलंबित कर दिया है। दरोगा को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की गई है। सोमवार को एसपी ने बघौली थाने का देर रात निरीक्षण किया था, जिसके बाद इलाके में एसपी ने मातहतों

.

इसी दौरान थाने से कुछ दूरी पर चोरों ने शराब की दुकान में सेंधमारी कर नकदी और शराब चुरा ले गए। सुबह जानकारी हुई तो स्थानीय पुलिस ने हड़कंप मच गया क्योंकि रात में ही कप्तान ने गश्त किया था और इस दौरान चोरों ने दो शराब की दुकानों को निशाना बना दिया।

दुकान में सेंध लगाकर की गई चोरी बघौली थाने के कस्बे में सुनीता जायसवाल के नाम से अंग्रेजी शराब की दुकान है। वहां के सेल्समैन कुलदीप तिवारी ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चला गया, मंगलवार की सुबह उसे पता चला कि दुकान में सेंध लग गई। कुलदीप तिवारी ठेके पर पहुंचा और वहां देखा कि अंग्रेजी शराब की बोतले और उनकी पेटी इधर-उधर पड़ी हुईं थीं, वहां रखा 42 हज़ार कैश गायब था और शराब भी चोर चोरी कर ले गए है।

उसी तरह बघौली कस्बे में तेरवा रोड क्रासिंग पर संजय द्विवेदी की देशी शराब की दुकान है, चोरों ने वहां भी सेंधमारी कर 32 हज़ार 550 कैश के अलावा 178 पौवे देशी शराब के चोरी हो गए। चोर दोनों दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी चोरी कर ले गए।

दरोगा उमाशंकर सिंह को किया निलंबित इसके बाद एसपी ने मंगलवार की रात थाना बघौली पर तैनात दरोगा उमाशंकर सिंह को निलंबित कर दिया गया। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि इनकी ड्यूटी रात्रि चेकिंग अधिकारी के रूप में थी। इनकी ड्यूटी के समय ही तेरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित शराब की दुकान जो थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है में नकब लगा कर चोरी की घटना कारित की गई। क्षेत्राधिकारी बघौली की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दरोगा उमाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया।

एसपी ने निरीक्षण के दौरान चेकिंग अधिकारियों को उच्चकोटि की चेकिंग के निर्देश दिए थे फिर भी लापरवाही हुई।

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.