Breaking News

Hathras News: खाली हाथ लौटे यात्री, ये ट्रेनें हुई रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी

 

ट्रेन रद्द
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार

उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा जंक्शन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने को लेकर तमाम ट्रेने रद की गई हैं। इन ट्रेनों के रद होने के बाद भी तमाम लोग आरक्षण केंद्रों पर आरक्षण कराने पहुंच रहे और निराश लौट रहे हैं। यात्रियों को ट्रेनों के रद होने का कोई प्रचार प्रसार जनपद के रेल आरक्षण केन्द्रों पर नहीं किया जा रहा। इससे यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं

 

मथुरा जंक्शन स्टेशन पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 22 जनवरी से पांच फरवरी तक सैकड़ों ट्रेनों को रद किया गया है। इसमें मथुरा जंक्शन से गुजरने वाली तमाम ट्रेनों के साथ मथुरा-कासगंज रेल खंड के हाथरस सिटी स्टेशन से गुजरने वाली भी कई ट्रेन शामिल हैं, लेकिन जनपद के किसी भी आरक्षण केंद्र पर इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा। इसका परिणाम यह है यात्री जिले के आरक्षण केंद्रों पर आरक्षण कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन निर्धारित अवधि में ट्रेनों का संचालन न होने के कारण यात्रियों को कतार में लगने के बाद वापस लौटना पड़ रहा है।

ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह निरस्त

 

अपने शुरुआती स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाली कासगंज-मथुरा पैसेंजर, कासगंज-अछनेरा पैसेंजर, कासगंज-आगरा फोर्ट पैसेंजर, कासगंज-भरतपुर पैसेंजर 22/23 जनवरी से 5-6 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। वहीं दरभंगा-दोराई, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस, ब्रांदा-रामनगर एक्सप्रेस, मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, बांद्रा-कानपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस, कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस का 22 जनवरी से पांच फरवरी के बीच संचालन निरस्त रहेगा।

 

हमें वैष्णो देवी जाना है। हमने नवंबर माह के लिए आरक्षण कराया थे, लेकिन अब लोग बढ़ रहे हैं, इसलिए हम जनवरी में यात्रा करने के लिए आरक्षण कराने आए हैं, लेकिन पौने घंटे लाइन में लगने के बाद ट्रेनें रद होने की जानकारी दी जा रही है।-रामकिशोर, यात्री

 

 

लाइन में लगने के बाद ये बताना कि ट्रेन रद है, फिर दो दिन आगे का फार्म भरने के बाद भी फिर ट्रेन रद होने की जानकारी देने के बाद पता चला कि ट्रेनें 15 दिन तक रद हैं। ऐसे अगर एक सूचना बोर्ड पहले ही लगा दें तो काफी आसानी होगी।-दीपू, यात्री

 

यात्रियों को चाहिए कि उन्हें जिस ट्रेन में आरक्षण चाहिए, वह उसके बारे में 139 नंबर पर जानकारी ले लें। पता कर लें कि ट्रेन का संचालन उस तिथि में हो रहा है कि नहीं। उसके बाद ही आरक्षण कराने के लिए घर से निकलें। -राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर मंडल

Check Also

स्टेट लेवल सीनियर महिला कुश्ती वाराणसी में आज से शुरू: लालपुर स्टेडियम में 200 खिलाड़ी दिखाएंगी अपनी ताकत, पहले दिन होगा वजन और वेरिफिकेशन – वाराणसी समाचार

  वाराणसी के लालपुर क्रीड़ा संकुल में आज से नेशनल महिला सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती …

Leave a Reply

Your email address will not be published.