Breaking News

Hathras Crime : मारूति शोरूम लूट का खुलासा, दो टकराव में बदमाशों को गोली लग गयी , और चार लोग गिरफ्तार, कार और सामान बरामद

पुलिस ने 31 जनवरी को हुई दो मुठभेड़ों में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मारूति शोरूम में हुई डकैती की वारदात का खुलासा किया है। दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन कार, दस लाख की कीमत के कलपुर्जे, तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

 

24 जनवरी को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित मारुति शोरूम देव मोटर्स में धावा बोलकर डकैतों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा था और सर्विस के लिए आईं दो कार सहित लाखों रुपये की कीमत का सामान ले गए थे। वारदात को अंजाम देने आए बदमाश पुलिस लिखी कार से आए थे, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।

 

 

एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि एक सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमरपुर घना के निकट कुछ संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी अमित निवासी ऐंहन थाना हाथरस जंक्शन को गोली लग गई। उसे और उसके दो साथियों राहुल निवासी टिपरस थाना हाथरस गेट व माधव दुबे निवासी पुराना बस स्टैंड कस्बा बलदेव  जिला मथुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अमित का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। इस दौरान दिल्ली निवासी सलमान और दानिश फरार हो गए।

 

 

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की उनसे 31 जनवरी देर शाम किंदौली नहर के पास मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपी दानिश निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। सलमान निवासी दिल्ली की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बलेनो कार, लूटी हुई अर्टिगा व ब्रेजा कार, दस बोरे कार के स्पेयर पार्ट्स, तीन तमंचे, छह कारतूस, चार खोखे बरामद किए हैं।

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.