यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की मुख्य विषयों की परीक्षाएं हुईं। हाईस्कूल के अंग्रेजी में 5883 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 5 मार्च को पहली पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी की परीक्षा हुई। पंजीकृत 54,105 में से 48,222 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 5,883 परीक्षार्थियों परीक्षा छोड़ दी। कंप्यूटर में 10, कृषि वनस्पति विज्ञान में 21 और कृषि अर्थशास्त्र में 6 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
दूसरी पाली में इंटर के भौतिक विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 36,284 में से 32,522 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 3,762 परीक्षार्थियों परीक्षा छोड़ दी। मनोविज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 745 में से 719 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 26 परीक्षार्थियों परीक्षा छोड़ दी। शिक्षा शास्त्र की परीक्षा में पंजीकृत 1319 में से 1216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 176 परीक्षार्थियों परीक्षा छोड़ दी। मंगलवार को हाईस्कूल के गृह विज्ञान और इंटर के कंप्यूटर, भूगोल व अन्य विषयों की परीक्षा होगी।
सीबीएसई की भौतिक में 95 परीक्षार्थी गैरहाजिर
सीबीएसई के 12वीं के भौतिक विज्ञान की परीक्षा में 95 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पंजीकृत 4,304 में से 4,209 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 95 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।