हरदोई: 74वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का आज समापन हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समापन समारोह में हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिला
.
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह और भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के हरदोई अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम
प्रतियोगिता के दौरान सीनियर वर्ग में बालिका 200 मीटर दौड़ में संतोष इंटर कॉलेज, बेंहदर की कोमल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, सीनियर वर्ग बालक 100 और 200 मीटर दौड़ में आईआर इंटर कॉलेज, संडीला के रानू लोधी ने बाजी मारी। भाला फेंक में राजकीय इंटर कॉलेज, हरदोई के राम प्रकाश प्रथम स्थान पर रहे, जबकि चक्का फेंक में बीएन इंटर कॉलेज, भगवंतनगर मल्लावां के इरफान अली ने प्रथम स्थान हासिल किया।
5000 मीटर वॉक चाल में जीआईसी हरदोई के राम प्रकाश विजयी रहे। जूनियर वर्ग में 200 मीटर दौड़ में जीनियस पब्लिक स्कूल, हरपालपुर की कोमल यादव प्रथम रही।
ओवरऑल चैंपियनशिप के विजेता
बालक वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज, अटिया मझिगवां ने अपने नाम किया, जबकि बीएन इंटर कॉलेज, भगवंतनगर मल्लावां दूसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में बी इंटर कॉलेज, भगवंतनगर मल्लावां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज, अटिया मझिगवां द्वितीय स्थान पर रहा। ओवरऑल चैंपियनशिप का ताज कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज, अटिया मझिगवां के सिर सजा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समापन समारोह में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्याम नारायण यादव, प्रधानाचार्य परिषद संगठन समिति उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्रीपटेल, टीआर कनौजिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के संयोजक अवधेश त्रिपाठी और गीता शुक्ला ने समर्पित भूमिका निभाई, जबकि कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी और शिवाकांत कुशवाहा ने किया।
इस आयोजन ने हरदोई जिले में खेल और एथलेटिक्स के प्रति जागरूकता और उत्साह को बढ़ावा दिया है।