रामगढ़ताल के किनारे कोर्ट यार्ड होटल बनकर तैयार।
गीडा में औद्योगिक विकास से होटल उद्योग को भी पंख लग रहे हैं। न सिर्फ इस उद्योग को फायदा मिल रहा है, बल्कि कई नए होटल भी खुल रहे हैं। गीडा सेक्टर 22 में बने एक तीन सितारा होटल का बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री उदघाटन भी करेंगे। वहीं, रामगढ़ताल के किनारे बने एक होटल का उद्घाटन 15 दिसंबर को होगा। इसके अलावा शहर में चल रहे एक होटल में 80 कमरे व एक सेमिनार हॉल के विस्तारीकरण का भी काम चल रहा है।
एक दशक पहले तक शहर में चुनिंदा होटल ही उपलब्ध थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। रेलवे स्टेशन व शहर के भीतरी हिस्सों के अलावा मेडिकल कॉलेज रोड, कसया रोड और रामगढ़ताल के किनारे बड़े होटल बन रहे हैं। इनमें तीन और पांच सितारा होटल शामिल हैं। इन पांच सितारा और तीन सितारा होटलों के निर्माण की जो दो प्रमुख वजहें बताई जा रही हैं, उनमें पहला गोरखपुर का विकास और दूसरा इसके पूर्वांचल, बिहार और नेपाल का केंद्र बिंदु होना है।
चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह बताते हैं कि बड़े उद्यमी या उनके प्रतिनिधि पहले गोरखपुर आने से इसलिए कतराते थे कि यहां उनके रुकने के लिए अच्छे होटल कम थे, लेकिन अब यह दिक्कत नहीं है। लखनऊ और वाराणसी जैसी सुविधा वाले कई होटल यहां बन गए हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे डॉ. इमरान अख्तर बताते हैं कि पहले डॉक्टरों के सेमिनार आदि गोरखपुर में कभी-कभार ही होते थे। वजह यही थी कि बड़े शहरों में रहने वाले डॉक्टर यहां नहीं आना चाहते थे। वहीं, इस साल डॉक्टरों के कई बड़े सेमिनार गोरखपुर के होटलों में आयोजित हो चुके हैं। यहां के होटलों में भी वही सुविधा मिल रही है, जो किसी अन्य बड़े शहर में है। इससे लोग गोरखपुर बेहिचक आने लगे हैं।