Breaking News

गोरखपुर में छठ पूजा की झलक: सांसद रवि किशन ने सिर पर दउरा उठाया, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर जमीन पर लेटकर घाट पहुंचीं – गोरखपुर न्यूज़।

 

लोक आस्था के महापर्व चार दिनों की छठ पूजा का शुक्रवार की सुबह समापन हो गया। 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखी व्रती महिलाओं ने सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपने इस कठोर व्रत का पारण किया।

.

गोरखपुर में भी व्रती माताओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर संतान की खुशहाली और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इससे पहले व्रती माताओं के साथ उनके परिवार के लोग गाजे-बाजे के साथ छठ घाटों पर पहुंच गए थे। गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी छठ पर्व के रंग में डूबे नजर आए। छठ घाटों पर पहुंचकर उन्होंने खुद अपने सिर पर पूजा का दउरा उठाया। साथ ही व्रती महिलाओं को आशीर्वाद भी लिया।

वहीं, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कंकेश्वरी नंदगिरी ने भी हर साल की तरह इस साल भी अपने यजमानों की खुशहाली के लिए छठ व्रत किया। वे पीपीगंज स्थित अपने आवास से छठ घाट तक 5 किलोमीटर जमीन पर लेटकर पहुंचीं। इसके अलावा लोगों ने अलग-अलग तरीकों से 36 घंटे का कठोर व्रत पूरा किया।

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.