Breaking News

कानपुर की गौशालाओं को मिलेगा 50 लाख का विकास बजट: फ्लोरिंग और काल्फ शेड का होगा निर्माण, डेढ़ महीने में पूरे होंगे सभी कार्य – कानपुर न्यूज़।

कान्हा गौशाला में गोवंशों के लिए टिनशेड तैयार

नगर निगम बेसहारा पशुओं के लिए गौशालाओं में सुविधाएं बढ़ा रहा है। प्रमुख गौशालाओं में काल्फ शेड, चरनी, फ्लोरिंग और मरम्मत कार्यों पर 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिए हैं। सभी कार्य अगले डेढ़ महीने में पूरे किए जाएंगे।

 

कान्हा गौशाला का प्रस्ताव तैयार किया गया

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने पिछले दिनों शहर की अलग-अलग गौशालाओं में निरीक्षण कर बेसहारा पशुओं के रहने की व्यवस्था को और अच्छा करने के निर्देश दिए थे। इसके क्रम में मुख्य पशुचिकत्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन ने राधिका, कान्हा और बकरमंडी में जरूरी कार्य कराने का प्रस्ताव तैयार किया था। जिसको लेकर अब टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

राधिका गौशाला में खर्च होंगे 5.61 लाख

किशनपुर स्थित राधिका गौशाला में बाउंड्रीवाल और गेट का निर्माण कार्य होगा। इसमें 5.61 लाख रुपए खर्च होंगे। जाना गांव में सबसे बड़ी कान्हा गोशाला में काउ शेड में निर्मित काल्फ शेड की छत का निर्माण होगा, जिसमें 8.47 लाख रुपये खर्च होंगे। यहां अस्पताल के आगे मिट्टी भरने का कार्य और कान्हा गौशाला में ही राधिका गौशाला की तरफ काल्फ शेड का निर्माण होगा।

इन दोनों ही कार्यों में लगभग 15 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके साथ ही बकरमंडी में छोटी गौशाला में पशुओं के लिए चरनी का निर्माण, फ्लोरिंग व शेड लगाने का कार्य में लगभग 17 लाख रुपए खर्च होंगे। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा है कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए।

गौशाला व क्षमता

पनकी में नंदीशाला गौशाला – 1500

किशनपुर में राधिका गौशाला – 2000

डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ – 200

बकरमंडी में छोटी गौशाला – 50

जाना गांव में कान्हा गौशाला – 5000

Check Also

कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से होगी: अमरोहा एसपी ने दिए सख्त निर्देश, हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस – अमरोहा समाचार

  अमरोहा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.