Breaking News

Kanpur: केमिकल गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी , धमाके से इलाका दहला

 

कानपुर में जाजमऊ क्षेत्र के वाजिदपुर प्योंदी स्थित केमिकल गोदाम में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पहले मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन केमिकल के ड्रम फटने शुरु हुए तो सब जान बचाकर भागे। सूचना पर जाजमऊ, मीरपुर आदि फायर स्टेशनों से पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सिविल लाइंस निवासी मो यासिर का जाजमऊ के वाजिदपुर प्योंदी डबल पुलिया में बावेजा केमिकल्स के नाम से गोदाम है। सोमवार रात मजदूर काम कर रहे थे। अचानक शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने केमिकल भरे ड्रमों को अपनी चपेट में लिया। कर्मचारियों ने शुरू में आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन केमिकल के धमाकों के बाद मजदूर जान बचाकर बाहर भागे और यासिर को जानकारी दी। वहीं हादसे की सूचना पर जाजमऊ, मीरपुर से चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और पानी की बौछार करने के साथ ही फोम डालकर आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद कारण स्पष्ट होगा।

 

Check Also

कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों की लेटलतीफी बनी मुसीबत: गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल 14 घंटे देरी से, कई यात्रियों ने कराए टिकट रद्द – कानपुर समाचार।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेनों की देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.