भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (बीच में).
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने अपने दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का जनाधार बढ़ाने और सोशल मीडिया टीम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने का मंत्र दिया। बीएल संतोष ने पार्टी, सरकार और राज्यपाल से राजनीतिक चर्चा कर जमीनी स्तर की जानकारी ली. संतोष के दौरे के बाद राज्य में बीजेपी का चुनाव अभियान तेज हो जाएगा.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीएल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. उस रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व राज्य में आगामी चुनावी रणनीति तय करेगा. सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए उनके सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।
वहीं, हारी हुई 14 सीटों पर भी केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों का दौरा होगा. एक तरफ योगी सरकार चुनावी जमीन तैयार करेगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रैलियों के जरिए चुनावी माहौल बनाएंगे. सोशल मीडिया पर सरकार की उपलब्धियों के साथ राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों को भी धार दी जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, बीएल संतोष ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और महासचिव संगठन धर्मपाल सिंह के साथ जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, क्षेत्रीय टीमों के गठन पर भी मंथन किया. पार्टी जल्द ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करेगी और क्षेत्रीय टीमें भी गठित करेगी।
प्रशिक्षण अभियान के लिए गठित टीम को बीएल संतोष ने गुर बताये
शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में भाजपा के जन प्रतिनिधि लोकसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव अभियान को गति देंगे और क्षेत्र के विकास को भी गति देंगे. पार्टी की ओर से अगस्त में पंचायत और नगर निकायों के जन प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण अभियान चलाया जायेगा. आगामी लोकसभा चुनाव में निकाय और पंचायत जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। साथ ही उन्हें क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाकर जनाधार बढ़ाने का मंत्र भी दिया जाएगा. यह बात राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने रविवार को अभियान के लिए गठित प्रशिक्षण दल को बताई।
प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि प्रदेश के 67 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी 17 नगर निगमों में भाजपा के मेयर हैं. 91 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 202 नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा के हैं। नगर निगम में 917 पार्षद, 2171 नगर पालिका परिषद सदस्य और 1432 नगर पंचायत सदस्य भी भाजपा के हैं। आधे से ज्यादा ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के हैं.
महासचिव संगठन बीएल संतोष ने कहा कि निकाय एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों का अपने क्षेत्र की जनता से सीधा जुड़ाव होता है। जनता रोजमर्रा की समस्याओं और शिकायतों को लेकर उनके पास आती है। ऐसे में जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करना जरूरी है कि केंद्र और राज्य सरकार की कौन सी योजनाएं क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचा सकती हैं. कौन सी योजना क्षेत्र में पानी, सड़क, नाली, बिजली, चिकित्सा और शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करा सकती है?
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का जनाधार बढ़ाने और वोट प्रतिशत बढ़ाने में नगर निकाय और पंचायत जन प्रतिनिधि अहम भूमिका निभायेंगे. उन्हें सांसदों और विधायकों के साथ समन्वय बनाने के साथ-साथ चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने, कमजोर बूथों पर पार्टी को मजबूत करने और अपने क्षेत्र में वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए.
महासचिव संगठन धर्मपाल सिंह ने बताया कि सभी छह क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण होगा। 24 घंटे के प्रशिक्षण वर्ग में छह सत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला पंचायत अध्यक्षों की ट्रेनिंग 7-8 अगस्त को हरियाणा के सूरजकुंड में होगी. मेयर और नगर पालिका अध्यक्षों की ट्रेनिंग लखनऊ में होगी. नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सदस्यों, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों का प्रशिक्षण क्षेत्रीय स्तर पर किया जायेगा।
राम प्रताप सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया
प्रशिक्षण के लिए 12 लोगों की टीम बनायी गयी है. टीम में राज्य स्तर से छह और क्षेत्रीय स्तर से छह पदाधिकारी शामिल किये गये हैं. प्रशिक्षण अभियान का प्रभारी प्रदेश महासचिव राम प्रताप सिंह चौहान को बनाया गया है. टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह, बसंत त्यागी, चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण कांत त्रिपाठी, पश्चिम से मयंक गोयल, अवध से त्रयंबक तिवारी, काशी से सुशील, कानपुर से राम किशोर साहू, ब्रज से अशोक भारती और गोरखपुर क्षेत्र से जनार्दन तिवारी को शामिल किया गया है।
केशव, पाठक और पांडे से भी मुलाकात हुई
रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने भी बीएल संतोष से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, बीएल संतोष ने मौर्य और पाठक से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात की. वहीं पिछड़ा और ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर भी मंथन किया गया. उन्होंने जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर फीडबैक भी लिया.
जेपीएस ने सहकारिता के बारे में जानकारी दी
सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौड़ ने बीएल संतोष से मुलाकात कर सहकारिता चुनाव में भाजपा की जीत के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने यूपी में केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की योजनाओं के क्रियान्वयन, सहकारी संस्थाओं की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन से जुड़े मुद्दे पर भी बात की.
बीएल संतोष ने संघ के पदाधिकारियों से मंत्रणा की
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष रविवार को भारती भवन गये. वहां उन्होंने संघ के अवध प्रांत और पूर्वी क्षेत्र के पदाधिकारियों से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे अहम माना जा रहा है. चुनाव में संघ पदाधिकारियों के फीडबैक को गंभीरता से लिया जाता है।