Breaking News

यूपी न्यूज: कॉल करने के आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, ग्रामीण महिलाओं ने सड़क पर कराया प्रसव

 

एंबुलेंस

विस्तार

यूपी के सीतापुर में प्रसव से कहारती महिला को लेने के लिए एंबुलेंस के समय से ना पहुंच पाने का मामला सामने आया है। सीतापुर के कल्ली चौराहा इलाके में एक पीड़िता प्रसव के दर्द से कराहती रही। कॉल करने के आधा घंटे बाद एंबुलेंस नहीं पहुंची। परिजन सड़क से ही पीडि़ता को बैठकर सीएचसी रवाना हो गया। रास्ते में दर्द बढ़ने पर आस पड़ोस की महिलाओं ने सड़क किनारे प्रसव कराया।

बाद में पेट्रोल पंप पर खड़ी एक एबुंलेंस से ग्रामीणों ने सीएचसी भिजवाया। कल्ली गांव की अनंतराम की पत्नी अंतिमा(30) को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने एंबुलेंस को बुलाने के लिए कॉल की। करीब आधा घंटे तक इंतजार करते रहे। जब एंबुलेंस नहीं आई तो वह साइकिल पर बैठाकर अस्पताल की तरफ रवाना हो गये। मिश्रिख-सिधौली मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पीड़ा अधिक होने पर वह बैठ गई। आस पड़ोस की महिलाओं ने वहीं पर प्रसव करा दिया। इस दौरान एक लडक़ी को जन्म दिया।

पेट्रोल पंप पर एक एंबुलेंस खड़ी थी। ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाने की बात कही तो एंबुलेंस चालक ने कहा कि मेरे पास किसी की कॉल नहीं आई है। इसके बाद ग्रामीण अस्पताल भेजने पर अड़ गये। उसके बाद एंबुलेंस के जरिए सीएचसी मछरेहटा भेजा गया। अब महिला की हालात सामान्य है। सीएचसी अधीक्षक गोंदलामऊ डॉ. धीरज मिश्रा ने बताया अगर पेट्रोल पंप पर एंबुलेंस खड़ी थी तो उसको जाना चाहिए था। मामले की जांच करवाई जाएगी।

Check Also

जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्र निकले यात्रा पर, तीन दिनों में करेंगे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता

  जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में जन संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published.