Breaking News

Aligarh News: युवक माइनर में गिरकर डूब गया

 

 

मृतक त्रिलोकी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

कस्बे के मोहल्ला सिद्ध निवासी 35 वर्षीय युवक सोमवार की शाम बैरामगढ़ी माइनर से आगे गूंगीमाता मंदिर के पास संतुलन बिगड़ने से माइनर में गिर गया। वहां मौजूद चरवाहों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

 

मोहल्ला सिद्ध निवासी त्रिलोकी (35) पुत्र छोटेलाल अनाज मंडी में पल्लेदारी करते थे। सोमवार की शाम वह गूंगीमाता मंदिर के निकट माइनर के किनारे बैठे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से माइनर में गिर गए।

यह देखकर पशु चरा रहे युवक दौड़कर माइनर के पानी में कूद पड़े और खोजकर त्रिलोकी को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था और अविवाहित था। सूचना पर घर पहुंचे पूर्व चेयरमैन तिलकराज यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.