ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी के उत्पादों को ग्राहक तक न पहुंचाकर अपने पास रखने तथा माल की डिलीवरी से आए पांच लाख एक हजार रुपये हड़पने के मामले में दो लोगों के खिलाफ खैर कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
बेंगलुरू की शैडोफैक्स टेफ्रोलजीज प्राइवेट लिमिटेड ने ऑनलाइन खरीदे गए उत्पादों की डिलीवरी के लिए खैर में त्रिलोक चौहान को हब प्रभारी नियुक्त किया था। त्रिलोक चौहान ने खैर में पुराने साेमना रोड स्थित स्टॉक रूम में लघु गौड़ को बतौर हब इंचार्ज रखा। ऑनलाइन सामान बुक होने के बाद उपभोक्ताओं तक न पहुंचने पर लोगों ने कंपनी में शिकायत की।
उपभोक्ताओं की शिकायत का संज्ञान लिए जाने के बाद कंपनी ने गोपनीय जांच कराई। जिसमें सामने आया कि हब प्रभारी व इंचार्ज ने कंपनी से भेजे गए उत्पादों को कुछ ग्राहकों तक पहुंचाया तथा महंगे सामान को स्वयं ही बेच दिया। ग्राहकों से आए पांच लाख एक हजार रुपये भी कंपनी में जमा नहीं किए। मामले में कंपनी के निर्देश पर एसोसिएट अधिकारी राजू सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी सोजनझाया जिला बुलंदशहर की तहरीर पर खैर निवासी त्रिलोक सिंह चौहान व लघु गौड़ के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।