शहर में अलर्ट है पुलिस-फोर्स
छह दिसंबर यानि अयोध्या के विवादित ढांचे को गिराए जाने का दिवस है। इसे लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए सेक्टर स्कीम लागू की गई है। शहर को नौ सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं चार जोन भी बनाए गए हैं।
एडीएम सिटी स्तर से आदेश जारी किए जाने के बाद 5 दिसंबर देर रात से शहर में स्कीम लागू हो गई है। बता दें कि शहर की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के स्तर से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
मथुरा पुलिस ने पाबंद किए हिंदू संगठन के लोग
इधर, मथुरा में धर्म स्थल पर पूजा अर्चना के ऐलान को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने कुछ लोगों को पाबंद किया है। जिनमें हिंदू संगठन की सासनी गेट निवासी गौरी आर्य भी शामिल हैं। गौरी आर्य का कहना है कि हमारे संगठन के स्तर से दीप दान का ऐलान किया गया है।