Breaking News

अलीगढ़: कोरी समाज ने घेरा थाने, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता, छह नामजद

महिला सिपाही से बदतमीजी के बाद युवक को खींचकर ले जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद

विस्तार

महंत योगेशनाथ की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 दिसंबर को कोरी समाज के लोगों ने थाना सासनी गेट घेर लिया और थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान महंत की पत्नी ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की, जिसे महिला पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ धक्कामुक्की की गई। पुलिसकर्मियों के साथ भी खींचतान की गई। देर शाम तक धरना जारी था।

अभद्रता

सासनी गेट स्थित भीम वाटिका पर करीब दो महीने से कोरी समाज का धरना चल रहा है। मंगलवार को सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष थाना सासनीगेट पहुंचे। इनका आरोप था कि पुलिस ने रात में महंत की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। इसी बीच महंत की पत्नी मुन्नी देवी ने पेट्रोल डाल आत्मदाह की कोशिश की, जिसे बचाने पहुंची एक महिला पुलिसकर्मी से एक युवक ने अभद्रता की।

थाना सासनी गेट पर प्रदर्शन करते कोरी समाज के लोग

इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कराते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। शाम करीब पांच बजे प्रदर्शनकारी वापस धरना स्थल पर पहुंच गए। जहां देर शाम तक धरना जारी रहा। थाना सासनीगेट इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि थाने में प्रदर्शन के दौरान एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। जिसे महिला पुलिसकर्मी ने बचा लिया। महिला पुलिसकर्मी के साथ एक युवक ने अभद्रता की है। प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

Check Also

श्रावस्ती में होली-रमजान को लेकर सुरक्षा कड़ी: डीएम-एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण, ड्रोन से रखी जाएगी नजर – श्रावस्ती समाचार

  होली और रमजान त्योहारों के मद्देनजर जनपद में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.