कस्बा इगलास में विद्युत लाइन खींचने का काम करते समय खंभे से गिर जाने के कारण अतरौली के गांव बढ़ोली निवासी एक ठेके पर काम करने वाले विद्युत कर्मी की मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था।
अतरौली के गांव बढ़ोली निवासी 42 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र गंगाधर सिंह बिजली विभाग में एक ठेकेदार के साथ मजदूरी पर काम करते थे। 6 फरवरी को वह कस्बा इगलास में खंभे पर चढ़कर बिजली की लाइन खींचने का काम कर रहे थे। इसी दौरान वह फिसलकर गिरे तो बगल से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। जेएन मेडिकल कॉॅलेज में उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।