दांव पेंच दिखाते पहलवान
– फोटो : संवाद
पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में सीनियर पुरुष प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेरठ और अलीगढ़ के पहलवानों का दबदबा रहा
महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद सतीश गौतम ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सांसद ने कहा कि खेल से आपसी एकता, एकाग्रता व सहनशक्ति के बढ़ावे में बल मिलता है। यह प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है, इसलिए यहां उपस्थित खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को उनके आदर्शों पर चलकर देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए।
मजहर उल कमर की संपादित स्मारिका का विमोचन किया गया। उत्तर प्रदेश कुश्ती के सह सचिव सुरेश उपाध्याय को फूलों का गुलदस्ता व माला पहनाकर जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन व कुश्ती संघ के सचिव भगत सिंह बाबा ने स्वागत किया। संचालन मजहर उल कमर ने किया। निर्णायक मंडल में जयप्रकाश यादव, राम सजन यादव, गोरखनाथ यादव, रवि कुमार, गोविंद, राम नरेश, चंद्रेश पटेल, नवरत्न, ओसामा, यादवेंद्र यादव, दर्शन, आदेश कुमार, ओमप्रकाश, राकेश चौधरी रहे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन मौजूद रहे।
फ्री स्टाइल कुश्ती
भार वर्ग प्रथम द्वितीय तृतीय
- 57 किग्रा गोविंद यादव आजमगढ़, जाहिद अली वाराणसी, शिवचंद यादव कानपुर
- 61 किग्रा, आर्यन यादव वाराणसी, जावेद मुरादाबाद, सचिन तेवतिया अलीगढ़
- 65 किग्रा अक्षय कुमार मेरठ, रवित मलिक सहारनपुर, संजीव कुमार प्रयागराज
- 70 किग्रा गौरव अलीगढ़, मुलायम यादव वाराणसी, यासर मुरादाबाद
- 74 किग्रा सुशील यादव मुरादाबाद, विवेक यादव देवीपाटन, कपिल अलीगढ़
- 86 किग्रा विकास यादव मुरादाबाद, राजू यादव वाराणसी, अनुज मेरठ
- 97 किग्रा विक्षित तोमर मऊ, गौरव सिंह मिर्जापुर, शुभम यादव बस्ती
- 125 किग्रा मोहम्मद जमीर अलीगढ़, अश्विनी ढिल्लन मेरठ, विभव आजाद बस्ती
ग्रीको रोमन कुश्ती
भार वर्ग प्रथम द्वितीय तृतीय
- 59 किग्रा ललित मुरादाबाद, प्रशांत मेरठ, आशुतोष पाल वाराणसी
- 60 किग्रा अमित कुमार प्रयागराज, शिवकुमार मिर्जापुर, आयुष यादव कानपुर
- 77 किग्रा दानेश्वर मिर्जापुर, हर्ष मुरादाबाद, अकाल दुबे कानपुर
- 75 किग्रा गौरव कुमार मेरठ, शशांक दुबे अयोध्या, जसवंत मिर्जापुर
- 80 किग्रा सूरज अलीगढ़, मोहित कुमार मेरठ, सचिन मिर्जापुर
- 85 किग्रा अभिषेक यादव अलीगढ़, शुभम मेरठ, शिवा ओम दुबे कानपुर
- 98 किग्रा दीपक राठी मेरठ, अश्वनी सिंह आजमगढ़, राहुल यादव मुरादाबाद
- 130 किग्रा रितिक चौधरी मेरठ, निखिल मिश्रा देवीपाटन, पंकज यादव मुरादाबाद