अलीगढ़ के गांव चैंडौली बुजुर्ग में फसल की रखवाली कर रहे किसान पर 11 जनवरी को सांड़ ने हमला कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। किसान की मौत से परिवार में मातम छा गया।
गांव चैंडौली बुजुर्ग निवासी 63 वर्षीय ओमप्रकाश सुबह निराश्रित गोवंशों से फसल की रखवाली करने गए थे। ओमप्रकाश के भाई राजेश कुमार ने बताया कि खेत में कुछ काम निपटाने के बाद ओमप्रकाश घर लौट रहे थे। इसी दौरान खेत के निकट ही सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। कई बार उठाकर जमीन पर पटका। सांड़ के हमले के कारण सींग बुजुर्ग के पेट में घुस गए।
जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जब परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो वह तत्काल बुजुर्ग को लेकर सीएचसी और फिर एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। लेकिन गंभीर घायल होने के कारण ओमप्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिवार में मातम छा गया।